अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में असामान्य तरीके से बढ़ोत्तरी दर्ज, अब होगी जांच

02:11 PM Jan 29, 2023 IST | editor1
Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में अजीबोगरीब बढ़त दर्ज की‌ गई है। जानकारी के अनुसार साल 2012 से 2022 के दौरान उत्तराखंड की वोटर संख्या में असामान्य तरीके से 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जो की 'राष्ट्रीय औसत' से अधिक है। अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है।

Advertisement

इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तीन स्तरीय कमेटियों का गठन कर ऐसे बूथों की घर-घर जाकर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड की मतदाता संख्या में असामान्य 30 फीसदी बढ़ोतरी पर रिपोर्ट जारी की थी। जबकि उसी समय चुनाव से गुजर रहे पंजाब में इस अवधि के दौरान 21 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 19, मणिपुर में 14 और गोवा में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी तब यह रिपोर्ट उत्तराखंड में व्यापक विमर्श का विषय बनी थी।

Advertisement

अब इसी रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने भारत निर्वाचन आयोग से जांच की मांग उठाई थी। आयोग ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article