बीते कल यानि 8 जनवरी को नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मेश्वर वार्ड से पार्षद पद के उम्मीदवार अभिषेक जोशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी अभिषेक जोशी ने कहा कि भाजपा जनता के हितों के लिए हमेशा समर्पित रही है और इस चुनाव में भी पार्टी विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर सभी वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अभिषेक जोशी को जिताने की अपील की।इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी ललित लटवाल, शक्ति केंद्र संयोजक संजय जोशी, वार्ड प्रभारी राजीव राज गुरानी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।