Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड में बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी हुई है, इसी के साथ आज बिजली के नए दर भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश में बिजली के दरों में इजाफा हुआ है। कुछ समय पहले बिजली के दरों में 8-11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी पर प्रदेश में बिजली के दरों में 7 फीसदी का ही इजाफा हुआ है। बता दें की घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा,201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। वहीं सोलर वाटर हीटर में 75 रुपए प्रति 50 लीटर तक की छूट रखी गई है।
प्रदेश में बिजली के दरों में इजाफा होने से आम जनता को बड़ा झटका लगा है। बीपील उपभोक्ताओं समेत स्नो बाउंड उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है की उनके फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बता दें की यूपीसीएल ने प्रदेश में बिजली की खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए दरों में 23-27 फीसदी तक का इजाफा किए जाने की मांग की गई थी, उस समय नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेने की बात कही थी जिसके बाद नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली के दरों में 7 फीसदी इजाफा किया।