Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
ऊर्जा निगम में सितंबर महीने से उत्तराखंड में बिजली की दरें कम करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट ने रिबेट देने का फैसला किया है, जिसके चलते सितंबर महीने में बिजली की दरों में 7 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट की छूट उपभोक्ता को दी जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से हर महीने फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट की व्यवस्था को लागू किया गया है। इसके तहत अब हर महीने बिजली खरीद का भार और राहत उपभोक्ता पर दी जाती है।
इस महीने कम बिजली खरीद के कारण उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 7 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को 18 पैसे, कमर्शियल उपभोक्ताओं को 26 पैसे और सरकारी संस्थाओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जा रही है।
प्राइवेट ट्यूबवेल को आठ पैसे, कृषि के लिए 11 पैसे, एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 25 पैसे, मिक्सड लोड 23 पैसे, रेलवे 23 पैसे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को भी बिजली बिलों में 22 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।
बिजली की खरीद को अब लगातार व्यवस्थित किया जा रहा है। समय पर पावर परचेज एग्रीमेंट किया जा रहे हैं ताकि महंगी बिजली को आसानी से खरीदा जा सके। उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक राहत भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बिजली खरीद को व्यवस्थित किया जा रहा है। समय पर पॉवर परचेज एग्रीमेंट किए जा रहे हैं। ताकि महंगी बिजली खरीद से बचा जा सके। उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक राहत उपलब्ध कराई जा सके।