अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हिंदी जानने वालों को एलन मस्क दे रहें नौकरी, घर बैठे कर सकेंगे काम, xAI में निकली वैकेंसी

11:25 AM Oct 23, 2024 IST | editor1
Advertisement

एलन मस्क हिंदी बोलने वालों को नौकरी दे रहे हैं। जी हां कंपनी अच्छे वेतन के साथ ऐसे लोग तलाश रही है जिनकी हिंदी पर पकड़ बहुत अच्छी है। मस्क की एआई कंपनी xAI में AI ट्यूटर्स हायर किए जा रहे हैं।

Advertisement

कंपनी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, चाइनीज, रसियन और स्पैनिश बोलने और समझने वालों को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

ऐसा करने के पीछे मस्क की कंपनी का मकसद अपने AI मॉडल को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग देना है। अलग-अलग लैंग्वेज के ट्यूटर्स हायर करने के पीछे कंपनी का कहना है कि इससे उसके एआई मॉडल को लोगों की क्वेरी बेहतर तरीके से समझने में मदद होगी। यह ट्यूटर्स डेटा लेबल करेंगे और एआई के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगे।यूजर जिस भाषा में क्वेरी पूछेगा उसे उसकी ही भाषा में में सटीक जवाब दिया जाएगा। आसान भाषा में कहें तो यह ट्यूटर्स एआई को पढ़ाएंगे।

Advertisement

यह एआई ट्यूटर्स xAI के लिए अंग्रेजी-हिंदी समेत कई भाषाओं में हाई-क्वालिटी डेटा जेनरेट करेंगे। हिंदी बोलने वाले ट्यूटर का मतलब है कि लेबलिंग अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में सटीक रूप से की जा सके ताकि AI कम से कम दो भाषाओं के बीच भाषाई अंतर को समझ पाए।

xAI ऐसा एआई मॉडल बनाना चाहता है, जो दुनियाभर के लोगों की क्वेरी को उनकी भाषा में ही अच्छे से समझे और उसका जवाब दे। इसलिए कंपनी हिंदी भाषा पर पकड़ रखने वालों को अपने साथ जुड़ने का मौका दे रही है।

कंपनी एआई ट्यूटर्स को $35 से $65 (2,900 रुपये से 5,500 रुपये) प्रति घंटे देने के लिए तैयार है। यह रिमोट वर्क है तो आपको कंपनी के कार्यालय जाने की भी कोई जरूरत नहीं है। यह एक अस्थायी नौकरी है, लेकिन कंपनी जॉब के साथ कई बेनिफिट दे रही है।

xAI एलन मस्क का एआई चैटबॉट है, जो चैट जीपीटी और गूगल जैमिनी की तरह काम करता है। इससे किसी भी चीज का जवाब चुटकियों में प्राप्त किया जा सकता है। कंपनी ने चैटबॉट को 2023 में लॉन्च किया था। इसमें गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों से आए लोग काम कर रहे हैं। मस्क ने चैटजीपीटी की आलोचना करने के बाद इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article