हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
खत्याड़ी वन पंचायत में हुई पर्यावरण संरक्षण और वनाग्नि गोष्ठी

खत्याड़ी वन पंचायत में हुई पर्यावरण संरक्षण और वनाग्नि गोष्ठी

07:01 PM Nov 24, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Environment protection and forest fire seminar held in Khatyadi Van Panchayat

Advertisement

अल्मोड़ा: खत्याड़ी में पर्यावरण संरक्षण और वनाग्नि गोष्ठी के दौरान वन पंचायत व्यस्था पर चर्चा की गई।

Advertisement


वन सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया की वन पंचायत में घास और लकड़ी के लिए पंचायत की पुरानी पास व्यवस्था है जो सालों से चली आ रही है जिसमें वन पंचायत ( बुढ़ सैनार ) को मार्च मे बंद कर दिया जाता हैऔर दीपावली के बाद खोला जाता है। जिसमे गांव के लोग पास ले कर घास काटते हैं । जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है ।
कहा कि आज यह व्यवस्था वन पंचायत में अतिक्रमण के चलते ख़त्म होने के कगार पर है। और वन पंचायत में हो रहे अतिक्रमण व आव्यवस्थित तरीके से फेके जा रहा कूड़े के लिए विभाग को कई बार बोल दिया हैं परन्तु आगे की कार्यवाही निरीक्षण तक ही रह जाती है ।
वन बीट अधिकारी पूनम पंत के द्वारा वनों में आग लगने के कारण और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गयी । और पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बताया। ग्रामीण दीपा देवी,शांति देवी,अनीता कनवाल आदि मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement
×