Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
आज शनिवार, 7 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में दूर-दराज से आए पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान उठाए गए यह मुख्य मुद्दे:
शराब कोटा और अन्य समस्याएं: परिषद द्वारा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को भेजे गए पत्र में सीएसडी कैंटीन में शराब के कोटे और ग्रोसरी से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि इस बारे में उच्च कमान के अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है।
पानी की आपूर्ति की समस्या: बैठक में यह मुद्दा उठाया गया कि शहर में पानी की आपूर्ति अनियमित हो रही है। पानी की सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है। कभी सुबह 4 बजे, तो कभी रात 7 बजे पानी आता है, और कई बार पानी बिल्कुल नहीं आता। पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से इस पर उचित कार्यवाही की मांग की।
सड़क लाइटों की खराबी: पूर्व सैनिकों ने नगर की कई सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर से नंदा देवी मेला शुरू होने वाला है, इसलिए नगर पालिका को जल्द से जल्द इन लाइटों को दुरुस्त करना चाहिए।
सिटी बस सेवा की मांग : पूर्व सैनिकों ने धारानौला से शिखर होटल होते हुए विकास भवन तक सिटी बस सेवा की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे धारानौला, बाड़ी बगीचा, नृसिंहबाड़ी, पुलिस लाइन, दुगालखोला, करबला, और चौघानपाटा क्षेत्र के लोगों को विकास भवन जाने में सुविधा होगी।
बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड कैप्टन केशव दत्त पांडे ने की, जबकि संचालन रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेंद्र लाल टम्टा ने किया। बैठक में रिटायर्ड नरेन्द्र कुमार वर्मा,सरंक्षक पीजी गोस्वामी,मोहन चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद गिरी, रिटायर्ड कैप्टन महेंद्र सिंह भनराल, हरीश सिंह बिष्ट,प्रकाश सिंह बोरा और दान सिंह बिरौड़िया आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।