उत्तराखंड में हेली सेवाओं का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, और राज्य सरकार की ओर से उड़ान योजना के अंतर्गत पांच नई हेली सेवाओं के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इन सेवाओं का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और तेज यात्रा सुविधा प्रदान करना है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया जाएगा।नई हेली सेवाओं की शुरुआतराज्य सरकार की योजना के अनुसार, देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर, पौड़ी और हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। ये सेवाएं दोनों दिशाओं में संचालित होंगी, अर्थात प्रारंभ स्थल से गंतव्य स्थल और गंतव्य स्थल से प्रारंभ स्थल तक। इसके लिए संबंधित कंपनी का चयन कर लिया गया है और जल्द ही किराया निर्धारित किया जाएगा। इस महीने के अंत तक इन सेवाओं का संचालन शुरू होने की संभावना है।उत्तराखंड में कुल 10 हेली और हवाई सेवाएंराज्य में इस समय 10 हेली और हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। इनमें क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत सात हेली और हवाई सेवाएं और उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत तीन हेली और हवाई सेवाएं शामिल हैं। विशेष रूप से, दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा और देहरादून के सहस्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा तक हेली सेवा का संचालन हो रहा है।नई हेली सेवाओं का उद्देश्य और लाभउत्तराखंड सरकार का यह कदम राज्य के विभिन्न जिलों को आपस में जोड़ने और यात्री यात्रा को सुगम बनाने का है। इन नई सेवाओं के द्वारा देहरादून से चार और हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के एक शहर को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, जिससे पर्यटन, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में विकास होगा।क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली और हवाई सेवाएंहवाई सेवा:देहरादून-नैनीसैनीनैनीसैनी-पंतनगरहेली सेवा:देहरादून-अल्मोड़ाहल्द्वानी-मुनस्यारीहल्द्वानी-चंपावतहल्द्वानी-पिथौरागढ़अल्मोड़ा-पिथौरागढ़सरकारी बयान और भविष्य की योजनाएंउत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि इन हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए कंपनी का चयन हो चुका है और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी। यह राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी।