अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हरिद्वार में किसान यूनियन ने लगाया आरोप, कहा कंपनी बना रही है नकली शहद

05:41 PM Mar 18, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक ने हरिद्वार में शहद बनाने वाली कंपनी पर उत्तराखंड के किसानों के उत्पीड़न और नकली शहद बनाने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

Advertisement

इस मामले में कार्यवाही की मांग की जा रही है और जिला अधिकारी को इस बारे में सूचना दी गई है।

Advertisement


यूनियन का कहना है कि कंपनी सिरप से नकली शहद बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि पिछले तीन दिनों से भी शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने कंपनी से मिलकर उन्हें जबरन यहां से हटा दिया।

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने रात में कंपनी से नकली माल निकलवा दिया और किसानो की ओर से लगाए गए सभी तालों को भी तोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी हरिद्वार जिले में लगी हुई है।यहां की सड़क, पानी सब कुछ इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उत्तराखंड के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

Advertisement


अगर कंपनी किसानों से शहद नहीं खरीदेगी तो वह उसे उत्तराखंड से बाहर निकाल देंगे। इस मौके पर फखरे आलम खान, विनोद प्रजापति, तौफीक अहमद, कूका सिंह राजपूत, राजू त्यागी, बबलू प्रधान, कार्तिक सैनी, नीरज सैनी, अनिल चौधरी, कदम सिंह, हिमांशु चौधरी, सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Honeyuttarakhand news
Advertisement