रानीखेत: छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित कर चुनाव कराने की मांग को लेकर पीजी कालेज रानीखेत में आक्रोशित छात्रों का विरोध प्रदर्शन रविवार को आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया।जिसमें छात्र नेता मनीष बिष्ट, मनोज सिंह कोरंगा,अक्षय कुमार, सौरभ अधिकारी, संध्या रावत व गुंजन बिष्ट द्वारा महाविद्यालय मुख्य द्वार में बैठ कर आमरण अनशन शुरू किया।वहीं अनेक छात्र छात्राएं ने उनके समर्थन में धरना दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से शीघ्र चुनाव तिथि घोषित कर चुनाव कराने की मांग की।प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर पर्यटक नगरी रानीखेत में राजकीय पीजी कालेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन रविवार को आमरण अनशन में बदल गया।छात्र छात्राओं द्वारा आमरण अनशनकारी छात्र नेता मनीष बिष्ट, मनोज सिंह कोरंगा, अक्षय कुमार, सौरभ अधिकारी, संध्या रावत व गुंजन बिष्ट का माल्यार्पण कर उन्हें अनशन स्थल महाविद्यालय मुख्य द्वार में बैठाने के साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा प्रशासनिक भवन को रविवार से पूर्ण रूप से बंद करा दिया है। जिस कारण हम खुले आसमां के नीचे अनशन करने को मजबूर हैं। इस दौरान किसी भी छात्र छात्रा को कोई भी परेशानी होने पर प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन उसका जिम्मेवार रहेगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र चुनाव तिथि घोषित कर चुनाव कराने की मांग करते कहा कि तिथि घोषित होने तक बेमियादी आंदोलन जारी रहेगा। मांगे शीघ्र पूर्ण न होने पर हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।