अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हाइटेंशन तार टूटने से बाइक सवार पिता बेटी और भतीजी जिंदा जले

01:04 PM Dec 30, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर लापरवाही का आरोप लगा है। राहगीरों और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपनी 9 वर्षीय भतीजी और दो वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहा था।पुलिया के पास अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट गया। बाइक सवार तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। तीनों की जलकर मौत हो गई देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

Advertisement

पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाने नहीं दिया। गोरखपुर में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से बात कर उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने इस हादसे में मारे गये शख्स और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति की।

Advertisement

पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई। रविवार की शाम को यह तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।सोनबरसा स्थित नहर के पास से गुजरते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर इनके ऊपर गिर गया। इसमें तीनों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
bike accident due to wirebike riders burned aliveCM Yogi Adityanath responseelectrical wire negligencefamily burned alivefather daughter niece deathGorkhpur tragic incidenthigh-tension wire accidenthigh-tension wire deathshigh-tension wire fallsnegligence of electricity departmentroad blocked after accidentshocking UP accidentUttar Pradesh accident
Advertisement
Next Article