अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद एक्शन में एफडीएफ, उत्तराखंड में शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी

04:48 PM Sep 26, 2024 IST | editor1
Advertisement

देहरादून: तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाला लड्डू के प्रसाद में मिलावट का मामला इन दिनों चर्चाओ में हैं। जिसके बाद से ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। इसके तहत खासकर मिठाई की दुकानों में बनाए जा रहे लड्डू, तमाम कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे घी और मक्खन की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement

Advertisement

जिसके बाद उत्तराखंड खाद्य संरक्षण विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे में फूड इंस्पेक्टर, प्रदेश भर में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर लड्डू के सैंपल, कई तरह कंपनियों की बाजारों में बिक रही घी और मक्खन के सैंपल ले रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में फिलहाल एक ही टेस्टिंग लैब है जो की रुद्रपुर में स्थित है। जहां पूरे राज्य भर से खाद्य पदार्थ के सैंपल की जांच की जाती है।

Advertisement

एफडीए के अपर आयुक्त ताजबेर सिंह ने बताया कि खाद्य पदार्थों के लिए टीम गठित की गई है। यह टीम घी, मिल्क और मक्खन से बने खाद्य पदार्थों की जांच प्रॉपर तरीके से कर रही है। उन्होंने कहा लड्डू के साथ ही अन्य मिठाइयों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। कहा कि कुछ दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिसके चलते अन्य राज्यों से भी खाद्य पदार्थों की सप्लाई होती है। जिसके लिए टीम गठित की गई है, जो इन सभी चीजों पर नजर बनाये हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया सभी खाद्य इंस्पेक्टर को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सैंपल एकत्र करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जो त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही लोगों की शिकायतों के आधार पर भी जांच की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्कूल- कॉलेज के किचन में भी चेकिंग की जा रही है।


उत्तराखंड चारधाम की यात्रा शुरू होने के दौरान एफडीए की ओर से वृहद स्तर पर अभियान चलाया था। तब चारधाम यात्रा मार्गो पर मौजूद होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ सफाई व्यवस्था को जांचा गया था, लेकिन कुछ समय बाद यह छापेमारी की कार्रवाई सुस्त पड़ गई। जिसके सवाल पर अपर आयुक्त ने कहा वर्तमान समय में रेगुलर बेसिस पर अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में जांच की कार्यवाही की गई है।ऐसे में टीम को जांच के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा गया है।

खाद्य संरक्षा विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावट के संदेह के आधार पर सैंपल तो ले लिया जाता है लेकिन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में एक लंबा वक्त बीत जाता है। इस पर अपर आयुक्त ने कहा पहले इस तरह की समस्याएं देखी जा रही थी लेकिन आज के समय में अच्छी लैब मौजूद हैं। ऐसे में 10 से 15 दिन के भीतर सैंपल की जांच कर रिपोर्ट मंगवा ली जाती है। जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article