For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पीसीएस की मेंस परीक्षा के लिए 7 सितंबर से जमा होगा शुल्क  आयोग ने जारी किया संबंधित नोटिफिकेशन

पीसीएस की मेंस परीक्षा के लिए 7 सितंबर से जमा होगा शुल्क, आयोग ने जारी किया संबंधित नोटिफिकेशन

03:04 PM Sep 03, 2024 IST | editor1

उत्तराखंड पीसीएस 2024 की मेंस परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि 182 पदो के लिए 14 जुलाई को पीसीएस प्री परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम 28 अगस्त को जारी कर दिया गया था। प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब 7 सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का मौका है। पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में कराई जाएगी केंद्र का विकल्प भी ऑनलाइन भरना होगा।

Advertisement

Advertisement

एक बार केंद्र निर्धारण होने के बाद इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि और शुल्क जमा न करने पर अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

आपको बता दे की मुख्य परीक्षा के लिए प्री के सफल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की प्रिंटआउट के साथ अपने प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में जमा करने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। इसके बाद ही अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।

किसका कितना शुल्क

श्रेणी शुल्क (रुपये में)
सामान्य 272.30
ओबीसी 172.30
एससी,एसटी 122.30
ईडब्ल्यूएस 172.30
दिव्यांग 22.30

Advertisement
×