Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेडिया का आतंक बुरी तरह से छाया हुआ है। ऐसे में वन विभाग की टीम को एक बड़े सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है। यहां पांचवें आदमखोर वीडियो को पकड़ लिया गया है और वन विभाग में उसे रेस्क्यू शेल्टर में डाल दिया है। अब तक कुल पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं अभी एक भेड़िया खुला घूम रहा है। उसे भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दे इससे पहले चार भेडियों को पकड़ा जा चुका है। वही अभी एक लंगड़ा भेड़िया बाहर घूम रहा है बताया जा रहा है कि महसी इलाके में भेड़िए की लोकेशन मिलने के बाद वन विभाग की टीम एक्टिव हुई। भेड़िए को पकड़ने के लिए खेत में कई सारे पिंजरे लगाए गए थे। साथ ही रात भर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी।
आज सुबह एक भेड़िया पिंजरे में फंस गया। इस मामले में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है। एक बचा है, हम उस भेड़िये को भी जल्द ही पकड़ लेंगे। हम हर दिन बचे हुए भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'
बहराइच और सीतापुर में भेड़ियों ने मचा रखा आतंक
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से बहराइच में वीडियो का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। हाल ही में भेड़िए ने एक 5 साल की बच्ची पर भी हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी मसी भेजा गया।
बहराइच के पास सीतापुर में भी भेड़िए के हमले की खबर लोगों को मिली थी। सीतापुर में 6 लोगों पर भेड़िए ने हमला किया। इसमें से एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल थे। घायलों में चार बच्चे भी शामिल थे।
मामला सदरपुर इलाके का था। बहराइच में भेड़ियों के हमले में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। 35 से ज्यादा गांवों में भेड़िये के डर से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे थे। लोगों का दावा है कि एक दर्जन के करीब भेड़िये गांव में घूम रहे हैं। हालांकि, वन विभाग इनकी संख्या कम बता रहा था।