गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में मंगलवार शाम अचानक आग धमक गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के पास वाले डिब्बे में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे वहां धुआं फैल गया और यात्री दहशत में आ गए।यह घटना भरूच के सिल्वर ब्रिज के पास हुई, जहां आग और धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई यात्री घबरा कर ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए।सूचना मिलते ही भरूच फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर तेजी से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्रियों को बाकी डिब्बों में शिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही।Today Pashim express mumbai to Amritsar before Bharuch station @indianrailway__ @MinistryofRail plz send some help pic.twitter.com/lt3u5aBBpU— Javed Khatri (@JavedKh93306928) November 12, 2024