चकराता के मौठी गांव के खेडा में बीती रात दो मंजिला छानी (मवेशियों को रखने के लिए घर) में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 6 मवेशी जिंदा ही जल गए। साथ ही छानी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सुबह जब ग्रामीण छानी पहुंचे तो नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आग से सब कुछ जल कर रख हो चुका था। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। सूचना के बाद तहसील प्रशासन की टीम राजस्व विभाग के कर्मचारियों साथ मौके पर पहुंची और क्षति का आकलन किया।मिली जानकारी के मुताबिक, चकराता के मौठी गांव के अंतर्गत खेडा मसौग में मानू और पवन की दो मंजिला छानी थी। जिसमें तीन गाय और दो बैल, एक छोटा बछड़ा बंधे थे। बीती देर शाम वह अपने पशुओं को चारा पत्ती देकर गांव चले गए, लेकिन देर रात छानी में अचानक आग लग गई। जिससे छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, बर्तन समेत 6 मवेशी आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। जब शुक्रवार यानी आज सुबह मानू और पवन अपनी छानी पहुंचे तो नजारा देख हैरान हो गए।राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि आग लगने से मानू के दो गाय, एक बैल और पवन के एक गाय और एक बैल समेत एक बछड़ा जल गए हैं। इसके अलावा छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बर्तन जलकर नष्ट हुए हैं। आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। साथ ही छानी में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।