अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

केदारनाथ में दुकानों में लगी आग, एसडीआरएफ टीम ने जान पर खेलकर पाया आग पर काबू

06:43 PM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के लिनचोली में एक अस्थायी दुकान में अचानक आग लगने के हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने किसी तरह जान पर खेलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग दुकान में रखी तीन एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव लिनचोली (लिंचोली) में अस्थायी तौर पर स्थानीय लोगों की ओर से दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों से रोजगार करके अपना गुजर बसर करते है। लेकिन इन दुकानों में रखे गए एलपीजी के गैस सिलेंडर कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। इसी कड़ी में लिनचोली में एक अस्थायी दुकान में रखे गए तीन सिलेंडरों में अचानक आग लग गई। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई।

Advertisement

Advertisement

एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक प्रेम सिंह उपराड़ी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पता चला कि दुकान में रखे तीन एलपीजी सिलेंडरों में आग लग गई थी, जिस कारण दुकान में रखा सामान भी जल गया था। वहीं, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलपीजी सिलेंडरों और दुकान में लगी आग को बुझा दिया। बताया जा रहा है कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article