अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दिल्ली में फिर आग का कहर, वजीराबाद में पुलिस के पिट में जलकर खाक हुईं सैकड़ों गाड़ियां

03:57 PM Apr 06, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Oplus_131072
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजधानी में दो दिन पहले नेहरू प्लेस के पास ट्रैफिक पुलिस के पिट में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें 200 से ज्यादा वाहन जल गए थे। अब इसी तरह की एक और घटना वजीराबाद इलाके में हुई है, जहां दिल्ली पुलिस के पिट में भयंकर आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कुल 345 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। इनमें 260 स्कूटी और बाइक शामिल हैं, जबकि बाकी 85 गाड़ियां कारें थीं।

Advertisement

फायर कंट्रोल रूम को सुबह लगभग साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से कुल सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद भी फायर टीम ने पूरी सतर्कता के साथ कूलिंग का काम जारी रखा ताकि आग दोबारा न भड़के। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार, सुबह साढ़े छह बजे तक आग पूरी तरह से बुझा दी गई थी। स्टेशन ऑफिसर मनोज त्यागी के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने मौके पर रहकर पूरी सतर्कता के साथ कूलिंग का कार्य किया और उसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां से लौटीं।

Advertisement

इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने दिल्लीवासियों को चिंता में डाल दिया है। गर्मी के मौसम में जिस तरह से पिट और पार्किंग क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे यह सवाल उठने लगे हैं कि इन जगहों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी दुरुस्त है।

Advertisement

अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को हल्के में न ले और इनकी तह तक जाकर जांच करे। साथ ही, पिट व पार्किंग स्थलों पर फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Advertisement
Advertisement