उत्तराखंड में आग का कहर, दादी-पोते की मौत, गांव में मातम
01:26 PM Mar 07, 2025 IST
|
editor1
Advertisement
चमोली जिले के पातला (ताल) गांव में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक परिवार को तबाह कर दिया। आग की चपेट में आने से दादी और उनके पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
Advertisement
Advertisement
रात को घर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। परिवार के पांच लोग सो रहे थे, तभी आग ने पूरे घर को घेर लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दादी और पोते को नहीं बचाया जा सका। तीन झुलसे लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
Advertisement
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Advertisement
Advertisement