For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
पहले चितई दरबार  फिर ग्रहण किया कार्यभार  अल्मोड़ा के नए डीएम आलोक कुमार पांडे ने ली ज्वाइनिंग

पहले चितई दरबार, फिर ग्रहण किया कार्यभार, अल्मोड़ा के नए डीएम आलोक कुमार पांडे ने ली ज्वाइनिंग

08:47 PM Sep 09, 2024 IST | editor1
Advertisement

First Chitai Darbar, then took charge, new DM of Almora Alok Kumar Pandey joined

Advertisement

अल्मोड़ा::जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने सोमवार को कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।

Advertisement


2016 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे पद ग्रहण करने से पूर्व अपर सचिव सहकारिता, पंचायतीराज, निबंधक सहकारिता एवं निदेशक स्वजल के पद पर कार्यरत थे।

Advertisement


इससे पूर्व सुबह डीएम चितई मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की।
कलैक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑॅफ आनर दिया गया। इस दौरान अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी एवं अन्य ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

तत्पश्चात उन्होंने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, आपदा कन्ट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया।
इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होने कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक आदि का निरीक्षण किया।


तत्पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होने कलैक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पड़े इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण हो।
जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त जानकारी कए अनुसार इससे पूर्व जिलाधिकारी ने चितई पहुंचकर गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गोलू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर जनपद वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

Advertisement
Tags :
×