महिला कांस्टेबल के साथ पहले की छेड़खानी,किया विरोध तो कर दी मारपीट,वायरल हुआ वीडियो
सीसीटीवी फुटेज में आए दिन कई वीडियो कैद हो जाते हैं जिसके बाद वह काफी वायरल भी हो जाते हैं। अभी एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं, जो इस वीडियो को देख रहा है वह देखता ही जा रहा है।
आप भी जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपका खून खौल जाएगा। वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर एक शख्स महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है और उसके बाद वह मारपीट भी कर रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बाइक सवार आता है ।
सड़क के बाईं ओर एक महिला चल रही होती है। अचानक वो शख्स महिला से कुछ कहने लगता है। वीडियो देखने से लग रहा है शायद वो इसी मकसद से ही आया था। वो महिला का रास्ता ब्लॉक कर देता है। महिला रुक जाती है। कुछ देर दोनों में कुछ बहस होती है। बस वो शख्स अपनी बाइक से उतरता है फिर दोनों में हाथापाई शुरु हो जाती है।
यह मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों को रोकने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है। सड़क पर महिला को पुरुष पटक पटक कर मारता है। भीड़ किसी तरह महिला को बचाती है। महिला जब गाड़ी के नंबर का फोटो लेने लगती है तो एक और शख्स आता है फिर वह महिला को रोकता है। वह भी महिला की जमकर धुनाई करता है फिर किसी तरह भीड़ एवं फिर महिला को बचाती है।
कहां का वीडियो
यह वीडियो मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जिसे एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा है कि इलाके में एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला कांस्टेबल का कहना है की बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक स्टार्ट करने के लिए उसे पर दबाव बनाया जब उसने इसका विरोध किया तो युवक और उसके दो साथियों ने उसके साथ मारपीट की।
कमेंट की बौछार
इस वीडियो के सामने आते ही लोग भर भर कर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा महिला ने पहले मारपीट शुरु की। वहीं दूसरे यूजर ने शख्स के एनकाउंटर की मांग की है। एक यूजर ने लिखा है कि '20 प्रतिशत में ये हाल है कि पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं आगे अंदाज लगा लो'।