इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर के परदेसीपुरा इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 24 वर्षीय युवक विनोद राठौड़ की सरेआम चाकू से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने न केवल 18 बार चाकू से वार किए बल्कि अंत में उसका गला रेतकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।इस भयावह हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुख्य आरोपी प्रमोद साईं यादव ने विनोद को पीछे से धक्का दिया। जैसे ही विनोद जमीन पर गिरा, प्रमोद ने ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया और अंत में उसका गला काट दिया।इंदौर में सरेराह युवक की हत्या: एक के बाद एक चाकू से किए तबाड़तोड़ वार, मौके पर तोड़ा दम, दिनदहाड़े मर्डर का LIVE वीडियो आया सामनेखबर लिंक - https://t.co/LF2LJzjoIf #indore #madhyapradesh #viralvideo pic.twitter.com/TeRnXB7BUc— Lallu Ram (@lalluram_news) December 27, 2024घटना से इलाके में फैली सनसनीदिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पड़ोसी ही निकला हत्याराजांच में पता चला कि हत्यारा प्रमोद साईं यादव, विनोद का पड़ोसी ही है। विनोद राठौड़ गणेश नगर इलाके में अपनी मां प्रभा के साथ रहता था और गुरु कृपा होटल में वेटर का काम करता था। विनोद के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और परिवार में अब उसकी मां ही बची हैं, जो रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करती हैं।विनोद के चचेरे भाई निर्भय राठौड़ ने बताया कि घटना स्थल उनके घर से मात्र 500 मीटर दूर था। पुलिस को पता चला है कि प्रमोद और विनोद के बीच पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ाहत्या के बाद प्रमोद साईं यादव अपने घर भाग गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी सोनू डाबर ने जानकारी दी कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस जांच जारीपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।