For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पहले आंखों में रगड़ी लाल मिर्च और फिर मुंह को चिपकाया fevikwik से  बर्बरता की यह कहानी खड़े कर देगी आपके रोंगटे

पहले आंखों में रगड़ी लाल मिर्च और फिर मुंह को चिपकाया fevikwik से, बर्बरता की यह कहानी खड़े कर देगी आपके रोंगटे

09:50 AM Apr 20, 2024 IST | Smriti Nigam

मध्य प्रदेश के गुना में युवती को टॉर्चर करने का एक मामला सामने आया है जहां अयान पठान नाम के एक युवक ने युवती को बुरी तरह से टॉर्चर किया जिस घर में यह कांड हुआ वहां से फेवीक्विक मारपीट में इस्तेमाल की गई बेल्ट और प्लास्टिक का पाइप भी बरामद किया गया।

Advertisement

आरोपी ने छोटे से कमरे के अंदर युवती को एक महीने से बंधक बनाकर रखा हुआ था और उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था। कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया शुक्रवार को अपनी टीम के साथ आरोपी अयान पठान को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे आरोपी को हथकड़ी पहनना का घटनास्थल की तफ्तीश की गई।

Advertisement

अस्पताल में भर्ती पीड़िता का कहना है कि घर के अंदर आयरन पठान अपने पहचान की युवती के साथ मारपीट करता था। घटना वाली रात को अयान ने युवती को मार मार कर अधमरा कर दिया था। उसकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर भी झोंक दिया था। युवती की चीख पुकार को दबाने के लिए उसने उसके होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया था।

Advertisement

जिला अस्पताल में युवती का इलाज करा रही उसकी मां का कहना है कि उसने अपनी बेटी को अयान से दूर रहने के लिए कहा था। मां अपनी बेटी के साथ पड़ोसी जिले शिवपुरी में चली गई थी लेकिन युवती शिवपुरी से लौटकर गुना वापस आ गई। गुना पहुंचकर युवती आरोपी युवक अयान के साथ उसके घर पर रहने लगी जहां अयान ने उसके साथ इस बर्बरतापूर्वक घटना को अंजाम दिया।

Advertisement

इस दौरान आरोपी अयान पठान ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लगभग एक महीने तक युवती का शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी के परिजनों ने भी साथ दिया। हालांकि, आरोपी की मां ने ही पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था।

बताया जा रहा है कि अयान पठान पैसे से मजदूर है और उसका भाई भी मजदूरी करता है। परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। आरोपी नशे का शौकीन भी है पड़ोसियों का कहना है कि अयान मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़ा भी करता है सभी इसके कारण परेशान भी रहते हैं यह लड़कियों के साथ भी मारपीट करता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
×