For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
मुंब्रा में लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत  हादसे के बाद रेलवे ने ऑटोमैटिक दरवाजों का लिया फैसला

मुंब्रा में लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत, हादसे के बाद रेलवे ने ऑटोमैटिक दरवाजों का लिया फैसला

06:37 PM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

मुंबई की लोकल ट्रेन में सोमवार को बहुत दुखद हादसा हो गया है। चलती ट्रेन से एक साथ आठ लोग नीचे गिर गए। इनमें से पांच की जान चली गई है। यह हादसा दिवा और कोपर स्टेशन के बीच हुआ जब ट्रेन सीएसएमटी की तरफ जा रही थी।

Advertisement

सेंट्रल रेलवे की ओर से बताया गया है कि मुंब्रा के पास यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। कुछ यात्री दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे थे और धक्का लगने के बाद अचानक नीचे गिर गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

Advertisement

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कुछ लोग मजबूरी में दरवाजे पर ही खड़े थे। तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और वे ट्रैक पर गिर गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैल गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह लोग ट्रेन से गिर रहे हैं। उन्हें ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म तक लाया गया। जिनके कपड़े फट चुके थे और हालत गंभीर थी। मरने वाले सभी यात्री लगभग तीस से पैंतीस साल के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान की जा रही है।

Advertisement

इस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा है कि मुंब्रा से दीवा की ओर जा रही लोकल ट्रेन में यह हादसा हुआ। कसारा जाने वाली दूसरी ट्रेन के गार्ड ने इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद फौरन राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अब लोकल ट्रेनों में नए डिब्बों में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे। जिससे चलते ट्रेन में दरवाजे अपने आप बंद हो जाएंगे। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।

Advertisement

Advertisement