For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
टिहरी में पांच युवक पकड़े गए स्टंट बाजी करते हुए  गाड़ी की गई सीज  सिखाया गया कानून का पाठ

टिहरी में पांच युवक पकड़े गए स्टंट बाजी करते हुए, गाड़ी की गई सीज, सिखाया गया कानून का पाठ

05:02 PM Jun 10, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड के टिहरी जनपद से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आयी। पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कई अवैध गतिविधियों को पकड़ा।

Advertisement

आपको बता दे कि बार पुलिस ने अभियान के चलते कोटी कॉलोनी में जीप में स्टंट और हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच युवकों को गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने युवकों को कानून सीखाने की भी ठान ली है।

Advertisement

इन युवकों ने किराये की जीप लेकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की।


बताते चलें कि हरियाणा के इन पांच युवकों के नाम हर्ष (उम्र 21 साल) निवासी भाखडोला थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव, परविंदर (उम्र 23 साल) निवासी बढ़ाका थाना बिलासपुर गुड़गांव, साहिल (उम्र 22 साल) निवासी माकडोला थाना राजेंद्रपार्क गुड़गांव, कार्तिक (उम्र 21 साल) निवासी मुमताजपुर थाना पटोली गुड़गांव और आशिष (उम्र 21 साल) निवासी राउता थाना जफरपुर गुड़गांव

Advertisement


इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अजय कुमार जाटव का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में देखा गया है कि युवक कोटी कॉलोनी में जीप से जोखिम भरा स्टंट कर रहा था और हुड़दंग मचा रहा था जो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में अन्य लोगों का भी परेशानी के सामना करना पड़ता है जिसके बाद कॉलोनी के पुलिस निरीक्षक कमल कुमार मौके पर पहुंचे और कोटी कॉलोनी में झील रोड पर स्टंटबाजी कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी जीप को सीज किया।


स्टंटबाजी करने वाले युवकों ने बताया कि वे जीप को गुड़गांव से किराये पर लेकर टिहरी घूमने के लिए आए थे। यहां रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए वे स्टंटबाज़ी कर रहे थे।


जब पुलिस ने युवको को अच्छे से सबक सिखाया तो उसके बाद युवकों ने अपनी गलती मानी और कहा कि वह अब कभी स्टंट नहीं करेंगे। आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक कार और बाइक में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :