हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
खाद्य विभाग ने पकड़ा नकली वेफर्स से भरा वाहन  जेसीबी चलाकर किया नष्ट

खाद्य विभाग ने पकड़ा नकली वेफर्स से भरा वाहन, जेसीबी चलाकर किया नष्ट

04:17 PM Oct 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है। जिनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चला रहा है। वही शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में वेफर्स से भरी हुई पिकअप वाहन को जांच करने के लिए रोका। जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की तो पैकेट के ऊपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, बैच नंबर और एक्सपायरी डेट समेत अन्य मानक लिखे नहीं पाए गए।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं जांच के बाद पता चला कि वेफर्स खाने योग्य नहीं है। जिस पर सैंपल लेते हुए वेफर्स को ट्रेंचिंग ग्राउंड में जाकर जेसीबी से नष्ट किया गया। साथ ही माल कहां से आया था और किसको भेजा जा रहा था? इसकी भी जांच कर ली गई है। जल्द ही संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

उन्होंने बताया कि छापेमारी कार्रवाई जारी है। पूर्व में सैंपलिंग किए गए मामले में अनियमिताएं पाए जाने पर 412 मामले एडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा त्योहार के मद्देनजर अब तक 80 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। घी और पनीर के पांच नमूने फेल हुए हैं जिन सभी पांचों पर क्रिमिनल एक्ट में कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

Advertisement
×