अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

देहरादून में कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग: 100 से अधिक लोग बीमार, सरकार ने दिए जांच के आदेश

12:16 PM Mar 31, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

देहरादून में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां खाने के बाद 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को तुरंत जिला कोरोनेशन अस्पताल और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहले उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल का दौरा किया और मरीजों का हालचाल जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं अस्पताल पहुंचे और भर्ती मरीजों से मुलाकात की।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना मंगलवार को उपवास के बाद हुई, जब कई लोगों ने कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां खाईं। इसके बाद अचानक कई लोगों को पेट दर्द, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि फूड प्वाइजनिंग के मामलों की संख्या और बढ़ सकती है।

Advertisement

इस पूरे मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देहरादून के विभिन्न इलाकों, विशेष रूप से विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुकानों और गोदामों में यह कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानों और गोदामों से इस आटे को जब्त कर लिया है। अब प्रशासन यह जांच कर रहा है कि यह आटा कहां से आया था और उसमें मिलावट थी या नहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article