Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
देहरादून। गर्मी का मौसम परवान चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। वर्तमान तक प्रदेशभर में वनाग्नि की 930 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, जिससे 1,196 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल चुका है। सबसे अधिक 491 घटनाएं कुमाऊं और 365 घटनाएं गढ़वाल में हुईं, जबकि 74 मामले वन्य जीव क्षेत्र के हैं।
बताते चलें कि वनाग्नि की घटनाओं में अब तक 5 लोगों की मौत और 4 लोग झुलस चुके हैं। वनाग्नि पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को मैदान में उतार दिया है। वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अनुसार वनाग्नि पर काबू पाने के लिए एक्शन प्लान बना लिया गया है। जंगल में आग बुझाने के काम में अब पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, युवक व महिला मंगल दल, सभी स्थानीय संगठनों और लोगों को लगाया जाएगा।