For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
ताकुला में व्यापार मंडल का गठन  दीपक बने अध्यक्ष

ताकुला में व्यापार मंडल का गठन: दीपक बने अध्यक्ष

02:14 PM Oct 03, 2024 IST | editor1

Formation of trade board in Takula: Deepak becomes president

Advertisement

अल्मोड़ा: प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल की ताकुला इकाई का चुनाव जिला अध्यक्ष सुशील साह की अध्यक्षता में किया गया। दीपक सुयाल अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

Advertisement


नई कार्यकारणी के गठन में अध्यक्ष पद में दीपक सुयाल और कुंदन सुयाल के मध्य चुनाव हुआ जिसमे दीपक सुयाल को 43 वोट और कुंदन सुयाल को 21 वोट मिले। दीपक सुयाल ने 22 वोट से जीत हासिल की।

Advertisement


चुनाव कराने में चुनाव अधिकारी के रूप में जिला अध्यक्ष सुशील साह,संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री राकेश तिवारी जिला प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार (विक्की ) बसौली व्यापार मंडल अध्यक्ष कुन्नू पांडे, पंकज भाकुनी की देख रेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


महामंत्री पद में सर्व सम्मति से योगेश सुयाल चुने गए, और कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पा लोहनी को सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया।


सभी व्यापारियों ने अपना सहयोग दिया, सभी व्यापारियों ने अंतिम समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखी, ताकुला इकाई के गठन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ताकुला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सुयाल ने की व संचालन जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल ने किया‌
जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार (विक्की ) ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को माला पहना कर स्वागत किया।


इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक सुयाल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा सभी पदाधिकारीयों वह व्यापारियों के साथ तालमेल बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वह सदा संघर्षरत रहेंगे, वह जो भी कार्य करेंगे वह सदा व्यापारी हितों के लिए एक आवाज में सभी व्यापारियों के साथ बैठकर करेंगे, नव मनोनीत महामंत्री योगेश सुयाल व कोषाध्यक्ष पुष्पा लोहनी ने बाहरी व्यापारियों की रोकथाम व बाजार में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी व्यापारियों के साथ बैठक करके इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील साह , जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री राकेश तिवारी जिला प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार (विक्की )ताकुला व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सुयाल, बसौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुन्नू पांडे, पंकज भाकुनी और ताकुला के व्यापारी कुंदन सुयाल, वीरेंद्र वर्मा , नेहा आर्य, सौम्या, ममता वर्मा, कमल मिश्रा, संजय सिंह, गणेश राम, अशोक, मनीष सुयाल, विक्की वर्मा, नंदा बल्लभ कांडपाल, ललित पंत, गोकुल, संजय मेहता, कमला भाकुनी, दीपक आर्य,दिनेश नेगी, पूरन सिंह सूप्याल, भुवन अधिकारी, ममता, तारा दत्त पंत, हरीश दानू, नवीन चंद्र लोहनी, ममता वर्मा, दिनेश नेगी, जगदीश चंद्र पंत, रितेश, महेश, जगदीश कांडपाल, सुंदर सिंह सुयाल, पंकज मेहता, ललित, विमल मेहता, कमलेश जोशी, सुनीता भंडारी, मोहन भंडारी, दीपा सुयाल, संजय सुयाल, नवीन पंत, गिरीश, मुकेश वर्मा, दीपक सुयाल, संगीता सुयाल, महिपाल सिंह, सोनू कांडपाल, प्रमोद साह,सुंदर जोशी, धर्म सिंह, नवीन पंत, कुंदन सिंह, मनोज वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Advertisement
×