Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
दिल्ली की सीएम आतिशी ने आपके संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर एक शख्स की तस्वीर जारी की है। सीएम ने जिस शख्स की तस्वीर शेर की है उसका नाम रोहित सेहरावत है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जिस आदमी ने आज अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह बीजेपी का गुंडा है।"
आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी को इसे लेकर निशाना बनाया है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल जी पर हमले का समाचार बेहद निंदनीय है और चिंतनीय भी है। यह हमला किसने करवाया होगा यह कहने की आवश्यकता नहीं है। सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफरत किसकी राजनीति के सिद्धांत हैं। हिंसक होना हारने की निशानी है।
बीजेपी ने क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जनता अगर पूछे सवाल तो क्यों परेशान हैं केजरीवाल? आज विकासपुरी में वहां की स्थानीय जनता जमानती केजरीवाल से गंदे पानी की शिकायत कर रही थी। उनको वो गंदा पानी पीने के लिए कह रही थी। इससे केजरीवाल बौखला गए…जनता जब आपसे सवाल पूछ रही है तो आप उसे बीजेपी का हमला बता रहे हैं. आपने दिल्ली को सड़क, बिजली और पानी के नाम पर ठगा है।"
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब केजरीवाल दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे तभी उन पर हमले की कोशिश की गई। सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी, अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती इसलिए उनकी जान लेना चाहती है।