डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का निधन
दिल्ली। माओवादी संबंधों के आरोपों के चलते 10 वर्षों तक जेल में रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कालेज में अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का शनिवार को निधन हो गया है। जीएन साईबाबा पित्ताशय में संक्रमण और अन्य जटिलताओं से पीड़ित थे और उन्होंने हैदाराबाद के NIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बताते चलें कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संदिग्ध माओवादी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें वर्ष 2014 में कॉलेज ने निलंबित कर दिया था। हालांकि विगत वर्ष उन्होंने बांबे हाईकोर्ट ने मामले से बरी कर दिया था। साईबाबा ने बीते अगस्त में पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया था कि शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त होने के बावजूद जेल अधिकारी उन्हें नौ महीने तक अस्पताल नहीं ले गए और उन्हें नागपुर सेंट्रल जेल में सिर्फ दर्द निवारक दवाएं दी गईं। इसके चलते उनकी स्थिति और बिगड़ गई।