Former president of Almora Goldsmith Association and senior businessman Jogender is no more
अल्मोड़ा: वरिष्ठ स्वर्णकार जोगेंदर (निरंकारी ज्वैलर्स)के निधन के समाचार से स्वर्णकार समुदाय में दुख की लहर है ।
एक संयुक बयान में वरिष्ठ व्यापारी व स्वर्णकार संघ के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा और जगदीश वर्मा तथा वरिष्ठ व्यापारी व स्वर्णकार संघ के संरक्षक नवीन वर्मा ने कहा कि वो एक सज्जन मृदु भाषी व्यापारी थे जिन्होंने कठिन परिश्रम के साथ हर किसी से हाथ जोड़ कर बात करना चाहे कोई उम्र में बड़े हों या छोटे तथा कोई भी जुलूस हो या शोभा यात्रा टॉफी देकर मिलना ऐसे अपना एक अलग मुकाम हासिल किया।
उनका व्यवहार सभी के लिए हमेशा एक जैसा रहा अपनी उत्कृष्ट कारीगरी के लिए जाने जाने वाले जोगेंदर जी ने अपने अनुभव को हमेशा हर जिज्ञासु कारीगर को जरूरत के वक्त साझा किया कोई भी जरूरत हो उनके लायक तो उन्होने हमेशा ही हम सबका मार्गदर्शन किया चाहे वो स्वर्णकारों के एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ आन्दोलन ही क्यों न हो।
स्वर्णकार संघ एवं स्वर्ण कारीगरी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा ऐसे निर्विवाद व्यक्ति का चला जाना व्यापारियों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।