हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ खाया जहर  मां बेटे की हुई मौत  दो की हालत अभी भी गंभीर  पीछे छोड़ा सुसाइड नोट भी

एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ खाया जहर, मां बेटे की हुई मौत, दो की हालत अभी भी गंभीर, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट भी

04:22 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

हरियाणा के नारनौल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारनौल में दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। जहर से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता और दूसरे बेटे की हालत अभी भी गंभीर है।

Advertisement

दंपति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में फाइनेंसर से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस लिस्ट में एक नारनौल में कार्यरत पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

इस सुसाइड नोट में लिखा है कि हमने पैसे उधार लिए थे जो हम चुका नहीं पाए। यह लोग हमें समय भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए हम सुसाइड कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए अक्षय और सोमबीर जिम्मेदार हैं। सोमबीर के पिता पुलिस में है। इसके अलावा सुसाइड नोट में 2 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

Advertisement

शहर के मोहल्ला गुरु नानक पर निवासी 48 वर्षीय आशीष की बाजार में दुकान है रविवार रात 9:30 बजे सूचना मिली कि तुरकिया वास मोड़ के पास थार गाड़ी में दंपति वह दो बच्चे बेहोश हैं। अटेली पुलिस मौके पर मिले मोबाइल से परिवार की पहचान की। फिर अटेली सीएचसी में पहुंचाया गया।

Advertisement

डॉक्टरों ने आशीष की पत्नी रूपेंद्र कौर (44) और छोटे बेटे सोनू (15) को मृत घोषित कर दिया। आशीष व बड़े बेटे गगन (19) की हालत गंभीर है। पुलिस ने आशीष के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे तो वहां एक पेज का सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जांच में सामने आया की आशीष के पास थार गाड़ी से लेकर महंगी बाइक हैं।

Advertisement
Tags :
×