पिथौरागढ़ के एक शख्स ज्योतिष के नाम पर आ रहे विज्ञापन से धोखाधड़ी के शिकार हो गए और उनके साथ 7 लाख रूपये की ठगी हो गई। पुलिस ने इस मामले में बैंकों से संपर्क कर शिकायतकर्ता के 7 लाख रूपये वापस दिलाए।पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से उस व्यक्ति को उसकी पूरा पैसा वापस मिल गया।मंगलवार को जगदीश चन्द्र निवासी पिथौरागढ़ ने साइबर सेल में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि '' एक टीवी चैनल में आ रहे ज्योतिष के एक विज्ञापन में दिये गए फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर निजी आवश्यकता की पूर्ति को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर लगभग 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।''शिकायत पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार साइबर सेल ने प्रकरण में तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार किया और वादी की सम्पूर्ण धनराशि लगभग 7 लाख उसे वापस दिला दिए। वादी ने त्वरित कार्यवाही को लेकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।