अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ज्योतिष के नाम पर ठगी: पिथौरागढ़ पुलिस ने कराई 7 लाख की रिकवरी

11:43 PM Jul 23, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

पिथौरागढ़ के एक शख्स ज्योतिष के नाम पर आ रहे विज्ञापन से धोखाधड़ी के शिकार हो गए और उनके साथ 7 लाख रूपये की ठगी हो गई। पुलिस ने इस मामले में बैंकों से संपर्क कर शिकायतकर्ता के 7 लाख रूपये वापस दिलाए।पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से उस व्यक्ति को उसकी पूरा पैसा वापस मिल गया।

Advertisement


मंगलवार को जगदीश चन्द्र निवासी पिथौरागढ़ ने साइबर सेल में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि '' एक टीवी चैनल में आ रहे ज्योतिष के एक विज्ञापन में दिये गए फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर निजी आवश्यकता की पूर्ति को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर लगभग 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।''

Advertisement


शिकायत पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार साइबर सेल ने प्रकरण में तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार किया और वादी की सम्पूर्ण धनराशि लगभग 7 लाख उसे वापस दिला दिए। वादी ने त्वरित कार्यवाही को लेकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article