भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है। टाटा ग्रुप को दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलाने वाले रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में मुंबई अस्पताल में निधन हुआ। उनके चले जाने से हर किसी की आंखें नम है। रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।महाराष्ट्र और झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा भी की है। उनके अंतिम संस्कार में भारत सरकार की ओर से अमित शाह शामिल होंगे। कुछ देर में उनके पार्थिव शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिलहाल, उनके घर पर दिग्गजों की भीड़ जुट रही है।बताया जा रहा है कि रतन टाटा के पार्थिव शरीर को सुबह 10 से शाम के 4:00 बजे तक दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा जाएगा। यहां पर आम से लेकर खास लोग रतन टाटा का अंतिम दर्शन कर सकते हैं।जानिए उनके अंतिम दर्शन में कौन-कौन से दिग्गज हस्तियां होंगी शामिलमुकेश अंबानी और अनंत अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)एन. आर. नारायण मूर्ति (इन्फोसिस)कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप)शक्तिकांत दास (आरबीआई गवर्नर)किशोर दमानीवेदांता ग्रुपजिंदल ग्रुपहर्ष गोयनकागौतम अडानीसंघवी सन फार्माशिव नाडारमित्तलउदय कोटकरेखा झुनझुनवालाआनंद महिंद्रा और अनीश शाहअजय पीरामलफाल्गुनी नायरराजन पाईबाबा रामदेवराजनेता में कौन-कौन होगा शामिल?1.अमित शाह (सरकार की ओर से)(अभी नाम फाइनल नहीं)राहुल गांधी (कांग्रेस पार्टी)अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी)राजनाथ सिंह (केंद्रीय मंत्री)हिमंत बिस्वा सरमायोगी आदित्यनाथमोहन यादवभूपेंद्र पटेलआनंदीबेन पटेलपीयूष गोयलकपिल सिब्बलचिराग पासवानएन चंद्रबाबू नायडूएम के स्टालिनडी के शिवकुमारहेमंत सोरेननीतीश कुमारविजय कुमार सिन्हाअश्विनी वैष्णवभूपेंद्र यादवपवन कल्याणएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फडणवीसअजीत पवारगिरीश महाजनमंगलप्रसाद लोढ़ाउदय सामंतसंभाजीराजे देसाईप्रफुल्ल पटेलतटकरेछगन भुजबलशरद पवारसुप्रिया सुलेठाकरे परिवारराज ठाकरे और बेटारामदास आठवलेफिल्मी सितारे और क्रिकेटर्सअमिताभ बच्चनशाहरुख खानआमिर खानरजनीकांतजावेदसलमान खान7.सचिन तेंदुलकररोहित शर्मा