For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ब्रह्मोस से प्रलय तक कैसे तय होते हैं भारत की मिसाइलों के नाम  जो दुश्मन पर बनते हैं कहर  जानिए

ब्रह्मोस से प्रलय तक कैसे तय होते हैं भारत की मिसाइलों के नाम ,जो दुश्मन पर बनते हैं कहर, जानिए

05:27 PM May 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

पाकिस्तान में छुपे आतंकियों के अड्डों पर एयरफोर्स ने जब हमला किया तो हर कोई दंग रह गया. ये हमला इतना तेज और सटीक था कि एक बार फिर दुनिया को भारत की ताकत का अंदाजा लग गया. इस बार ऑपरेशन सिंदूर के नाम से हुई इस कार्रवाई में ब्रह्मोस मिसाइलें इस्तेमाल की गईं. इन्हें आसमान से राफेल ने छोड़ा. इसके बाद आतंकियों की कई जगहें ध्वस्त हो गईं. जैसे ही ये खबर सामने आई लोग जानना चाहने लगे कि आखिर ये ब्रह्मोस है क्या

Advertisement

ब्रह्मोस भारत और रूस की साझेदारी से बनी एक खतरनाक मिसाइल है. इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी को मिलाकर रखा गया है. ये इतनी तेज चलती है कि दुश्मन के पास बचने का मौका ही नहीं रहता. इस मिसाइल को जिस टारगेट पर छोड़ते हैं वो जगह बचती नहीं

Advertisement

अब बात दूसरी मिसाइलों की करें तो भारत के पास अग्नि मिसाइल भी है. इसका नाम इसलिए अग्नि रखा गया क्योंकि इसमें आग जैसी ताकत होती है. बहुत ऊंची दूरी तक मार कर सकती है. इसी तरह एक मिसाइल है पृथ्वी. इसका नाम इसलिए रखा गया क्योंकि ये जमीन से जमीन पर वार करती है. आकाश नाम की मिसाइल ऊपर से वार करती है. यानी जमीन से आसमान में जाकर दुश्मन को गिरा देती है

Advertisement

एक और मिसाइल है प्रलय. इसका काम भी नाम जैसा ही है. जहां गिरे वहां तबाही मचा देती है. अब भारत के पास एस चार सौ नाम का सिस्टम भी है. ये दुश्मन की किसी भी चाल को पहले ही पहचान कर उसे हवा में ही खत्म कर देता है. इसको भारत में सुदर्शन चक्र कहा गया. मतलब श्रीकृष्ण के उस हथियार जैसा जो घूमते हुए दुश्मन को खत्म कर देता था

भारत की मिसाइलों के नाम ऐसे ही रखे गए हैं जो उनके असर से मेल खाते हैं. इन नामों में ताकत भी है और परंपरा की छाप भी. भारत अब मिसाइलों की दुनिया में इतना आगे बढ़ चुका है कि दुनिया का कोई देश मुकाबला नहीं कर सकता

Advertisement

Advertisement