गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित
03:36 PM Aug 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
देहरादून। उत्तराखंड के लिए एक और गर्व का पल सामने आया है। दरअसल गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के अक्षत नाट्य संस्था की ओर से 90 के दशक तक गढ़वाल क्षेत्र की पुरानी परंपराओं और मान्यताओं पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित किया गया है। बताते चलें कि करीब 90 मिनट की इस फिल्म में समाज को पर्दे पर संजोने का प्रयास किया गया है।
Advertisement
Advertisement
जानकारी के अनुसार फिल्म का निर्देशन, लेखन अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े अभिनेता जगत किशोर गैरोला ने किया है। इस फिल्म का फिल्मांकन चमोली जिले के स्यूण बेमरु, गैर टंगसा, चोपता, घिंघराण और मंडल घाटी में किया गया। रिखुली को स्वीडन में बीते मई माह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फ्रांस में जुलाई माह की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म भी चुना गया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement