जयपुर में बड़ा हादसा:राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर एक भयानक हादसा हुआ। एक सीएनजी टैंकर में विस्फोट के बाद 40 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।हादसे का विवरण:यह दर्दनाक घटना भांकरोटा इलाके में हुई। गैस टैंकर में धमाके की वजह से पेट्रोल पंप सहित कई गाड़ियों में आग लग गई। बस, ट्रक, कार और बाइक जैसी गाड़ियां इस हादसे की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।प्रशासन और बचाव कार्य:मौके पर पहुंचे जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। दमकल विभाग को करीब 5:45 बजे सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत एंबुलेंस भी पहुंचाई गईं और घायलों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया।डॉक्टरों का बयान:एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में अब तक 4 शव लाए गए हैं। 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें से 15 लोग 80% तक जल चुके हैं।मुख्यमंत्री का बयान:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:"जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन व्यथित है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।" जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024