अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

गैस टैंकर विस्फोट: 40 गाड़ियां जलकर खाक, कई लोग जिंदा जले, 25 की हालत गंभीर

01:00 PM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
Advertisement

जयपुर में बड़ा हादसा:
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर एक भयानक हादसा हुआ। एक सीएनजी टैंकर में विस्फोट के बाद 40 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

हादसे का विवरण:
यह दर्दनाक घटना भांकरोटा इलाके में हुई। गैस टैंकर में धमाके की वजह से पेट्रोल पंप सहित कई गाड़ियों में आग लग गई। बस, ट्रक, कार और बाइक जैसी गाड़ियां इस हादसे की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement

प्रशासन और बचाव कार्य:
मौके पर पहुंचे जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। दमकल विभाग को करीब 5:45 बजे सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत एंबुलेंस भी पहुंचाई गईं और घायलों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया।

Advertisement

डॉक्टरों का बयान:
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में अब तक 4 शव लाए गए हैं। 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें से 15 लोग 80% तक जल चुके हैं।

मुख्यमंत्री का बयान:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

"जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन व्यथित है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।"

Advertisement
Tags :
40 गाड़ियां जलींअजमेर रोड आगएसएमएस अस्पताल जयपुरगैस टैंकर विस्फोटजयपुर आग दुर्घटनाजयपुर एक्सीडेंटजयपुर हादसापेट्रोल पंप आगमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मासीएनजी टैंकर धमाका
Advertisement
Next Article