अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक आनंद सिंह सौतियाल सेवानिवृत्त, बैंक परिवार ने दी भावभीनी विदाई
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक आनंद सिंह सौतियाल को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर बैंक परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह होटल शिखर, मालरोड अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने सहभागिता की।
आनंद सिंह सौतियाल ने वर्ष 1991 में बैंक की एकमात्र शाखा में कैशियर के रूप में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की थीं। 34 वर्षों की सेवा के दौरान, उन्होंने अपने समर्पण और कर्तव्यपरायणता से बैंक को 0.12 करोड़ से 700 करोड़ रुपये के व्यवसाय तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और निष्ठापूर्ण सेवा की सराहना करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक पी.सी. तिवारी ने कहा, "लंबी सेवा करना केवल एक उपलब्धि नहीं होती, बल्कि स्वच्छ और गरिमामयी सेवा ही असली सम्मान की पात्र होती है, जिसका उदाहरण आनंद सिंह सौतियाल ने प्रस्तुत किया है।"
विदाई समारोह में बैंक संचालक मंडल के संस्थापक सदस्य किशन चंद्र गुरूरानी, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, संचालक मंडल के सदस्य गिरीश धवन, सुरेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता, सहायक महाप्रबंधक गोपाल सिंह कड़ाकोटी, पवन सिंह अधिकारी, दीप कांडपाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आनंद सिंह सौतियाल की धर्मपत्नी राधा सौतियाल और उनके पुत्र भी समारोह में शामिल हुए। बैंक परिवार ने श्री सौतियाल एवं उनकी पत्नी को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने उनके विनम्र स्वभाव और कर्मठता की सराहना करते हुए बैंक की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा ली।
समारोह के अंत में बैंक परिवार ने आनंद सिंह सौतियाल के स्वस्थ, सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बनाए रखने का संकल्प लिया।