Ghaziabad News: युवती ने फर्जी रची सामूहिक दुष्कर्म की साजिश, जांच से पुलिस भी हुई हैरान, युवती गिरफ्तार
पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा जांच के बाद फर्जी पाया। पुलिस ने आरोप लगाया कि युवती ने जो मुकदमा दर्ज किया था वह सही नहीं है। इसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि युवती पर पांच आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है जिसमें गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी शामिल है। युवती सिहानी गेट थानाक्षेत्र के गैंग्स्टर संजय सूरी के गिरोह से जुड़ी हुई है।
एसीपी कवि नगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि 8 में को मधुबन बापूधाम थाने में सिहानी गेट थाना क्षेत्र निवासी युवती ने यह शिकायत की थी कि पूर्व में विनीत गर्ग एवं उसके साथियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और इसका फोटो वीडियो भी बनाया गया है।
वीडियो और फाेटो लेने के लिए युवती को पांच मई को विनीत ने हापुड़ चुंगी स्थित पहलवान ढाबे के पास बुलाया था। मौके पर पहुंचने पर युवती को विनीत अपने साथ कार में दो साथियों के साथ ले गया और सामूहिक दुष्कर्म किया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि युवती ने पहलवान ढाबे पर 5 मई को खाना खाया था इसके बाद युवती अकेले बाहर निकली और अकेले ही चली गई। मोबाइल पर आरोपी विनीत के मोबाइल की लोकेशन निकालने से पता चला कि दोनों की लोकेशन अलग-अलग है।
इसके आधार पर पुलिस ने युवती की बताई दुष्कर्म की कहानी फर्जी पाई। एसीपी का कहना है कि युवती ने रुपये वसूलने के लिए गलत आरोप लगाए थे।
एसीपी कविनगर का कहना है कि फरवरी में भी ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया था जिसमें एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में भी पुलिस ने जांच कर मामला फर्जी पाया और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।