बधाई:: जीआईसी मनान की छात्रा कामाक्षी ने विज्ञान संगोष्ठी में राज्य स्तर पर पाया प्रवेश
Congratulations: GIC Manan student Kamakshi got admission in science seminar at state level
जिला स्तर पर पाया दूसरा स्थान
अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2024- राजकीय इंटर कालेज मनान की कक्षा 9 की छात्रा कामाक्षी जोशी ने जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके बाद वह राज्य स्तर की संगोष्ठी के लिए चयननित हो गई है, आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोडा में बीते 23 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी मे कृत्रिम बुद्धिमत्ताः साम्भव्यता और सरोकार विषय पर कामाक्षी जोशी ने जिला स्तर दूसरा स्थान किया।
अब वह राज्य स्तर की विज्ञान संगोष्ठी मे प्रतिभाग करेगी कामाक्षी जोशी के इस उपलब्धी पर राजकीय इंटर कालेज मनान के प्रधानाचार्य डा. संजय पांडे, शिक्षक विनय साह, भारत भूषण छिम्वाल, बंसती आर्या, गोपाल भोज, दीपा रावत विनीता जोशी, भरत बिष्ट आदि ने खुशी जाहिर की है तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कामाक्षी के पिता भैरव जोशी बाल विकास विभाग में कार्यरत हैं।