स्कूल में छात्राओं ने की बर्थडे पार्टी, जमकर छलकाए जाम
सरकारी स्कूलों की पढ़ाई का स्तर किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। लेकिन यहां के स्टूडेंट अनुशासन में तो जरुर रहते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के सरकारी स्कूल की एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे आप चौक जाएंगे। यहां एक लड़की का स्कूल के क्लास रूम में बर्थडे सेलीब्रेट किया गया। इसमें लड़कियों के ग्रुप ने बियर पार्टी का इंतजाम किया था।
चखना के साथ गिलासों में बियर सर्व की गई और लड़कियों ने खूब जाम पर जाम छलकाए। इस दौरान किसी छात्रा ने इसका वीडियो बनाया, फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल हो गया। यहां तक शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया। स्कूल की भद्द पिटने पर अधिकारियों के कान खड़े हुए, अब स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के मस्तूरी इलाके के भटचौरा गांव के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस समय सुर्खियां बटोर रहा है। घटना 29 जुलाई की है, लेकिन इसका वीडियो अब जाकर एजुकेशन से जुड़े अधिकारियों के संज्ञान में आया है। दरअसल स्कूली लड़िकयों ने क्लास रूम में छात्रा की बर्थडे पार्टी आयोजित की थी।
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू की दी गई जानकारी के मुताबिक छात्राओं ने कक्षा में बीयर और सॉफ्ट ड्रिंक, समोसा और नमकीन का पार्टी की थी। इसकी कुछ तस्वीरें और कथित वीडियो वायरल हो रहा है, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी । जांच पूरी हो जाने के बाद लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के अलावा प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई की जाएगी । जिससे फिर कभी ऐसी घटना ना दोहराई जा सके।
स्कूली छात्राओं ने बर्थडे पार्टी की बात तो स्वीकार की है लेकिन उन्होंने कहा कि बीयर सर्व नही की। डीईओ साहू ने द्वारा लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक छात्राओं ने कमेटी को बताया कि उन्होंने बस मौज-मस्ती और दिखावे के लिए बीयर की बोतलें लहराई थीं, उसमें बीयर नहीं थी बल्कि सॉफ्ट ड्रिंक भरा हुआ था।