Girls students learned the nuances of Kathak dance in GGIC Dwarahat अल्मोड़ा: युवाओं के बीच शास्त्रीय संगीत और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था स्पीकमैके की ओर से पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मशहूर कत्थक नृत्यांगना स्वीटी गुसाई ने कत्थक के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।स्वीटी गुसाई द्वारा छात्राओं को कत्थक नृत्य के शास्त्रीय एवं तकनीकी पक्ष की जानकारी दी गई।साथ ही उनके द्वारा छात्राओं को कत्थक नृत्य में करियर बनाने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिका नेगी ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।आज के भागदौड़ भरे इस युग में नृत्य का अभ्यास न केवल छात्राओं को एकाग्रता प्रदान करेगा अपितु जीवन की समस्याओं के साथ तालमेल बनाने में भी सहायता करेगा।कार्यक्रम में लता अधिकारी, चित्रा पांडे, माया मेहरा, मंजू, रावत, किरण बिष्ट, प्रेमा जोशी, दीपा घुघत्याल, अनिता कोठारी, सुरभि, रेनू जोशी, रेनू तिवारी, मनीषा टम्टा,तनुजा, दीपा उपाध्याय, ऋतु उपाध्याय, प्रवीणा आर्या आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।