Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
शनिवार 23 नवंबर को भी सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है। देश के अधिकतर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,900 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।
वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। देश में लोकल डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से सोने का भाव चढ़ रहा है। वर्ष 2025 में सोने के भाव में रैली रहेगी, ऐसा अधिकतर एक्सपर्ट का मानना है।
देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल दिल्ली के लोकल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज हुआ, जो ₹300 की तेजी के साथ ₹93,300 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी दी।
एक्सपर्ट की माने तो सोने ने अपनी खोई हुई स्थिति फिर से हासिल की है, और बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के चलते निवेशक डॉलर की मजबूती को नजरअंदाज कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।