भारत का पड़ोसी देश चीन पहले सिर्फ सीमा विवाद की वजह से ही चर्चा में बना रहता था लेकिन अब इन दोनों सोने के दामों में बढ़ोतरी की वजह से चीन चर्चा में एक बार फिर से आ गया है। आपको बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 820 रुपये की बढ़त के साथ 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। चांदी की बात करें तो इसके दाम में भी 1,000 रुपये की वृद्धि हुई और यह 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।चीन है बड़ी वजहआपको बता दे कि चीन के केंद्रीय बैंक ने 6 महीने के बाद सोना खरीदना फिर से शुरू कर दिया है। 2023 में चीन ने दुनिया में सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी की थी। बताया जा रहा है कि पीबीओसी की खरीद से चीन में सोने की मांग बढ़ेगी, जिसका प्रभाव वैश्विक बाजार पर भी पड़ेगा।एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वजह से अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाने की संभावनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के दौरान टैरिफ की भरपाई के लिए चीन सोने का इस्तेमाल कर सकता है।MCX पर रही ये कीमतस्थानीय बाजारों में चीन की सोने की खरीदारी की वजह से काफी कीमतों में इजाफा हुआ है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 279 रुपये या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 77,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। चांदी के मार्च डिलीवरी अनुबंध 129 रुपये गिरकर 95,068 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी तेजीबाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है कॉमेक्स गोल्ड वायदा 15.20 डॉलर बढ़कर 2,701 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इसी स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी मामूली गिरावट देखी गई और यह अंतरराष्ट्रीय32.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।इन वजहों से भी बढ़ा सोने का दामदरअसल, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और चीन की सक्रियता से सर्राफा बाजार को समर्थन मिला है। इसके अलावा, अमेरिका का गैर-कृषि उत्पादकता डेटा आने के बाद बाजार में और बदलाव हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियां सोने और चांदी की कीमतों को और बढ़ावा दे सकती हैं।