For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
gold prices  सोने के रेट में फिर हुई बढ़ोतरी  एक ही दिन में तोड़ा महीने का रिकॉर्ड  चांदी की भी चमक हुई तेज

Gold Prices: सोने के रेट में फिर हुई बढ़ोतरी, एक ही दिन में तोड़ा महीने का रिकॉर्ड, चांदी की भी चमक हुई तेज

02:10 PM Aug 21, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

बजट आने के बाद से सोने और चांदी के कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके चलते सोना खरीदने वालों के लिए यह सही समय है। कुछ दिनों की सुस्ती के बाद अब गोल्ड की चमक फिर से तेज हो गई है मंगलवार को सोने ने रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करते हुए एक ही दिन में ₹1400 की बढ़त दर्ज कर ली। सोने ने एक महीने में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया। साथ ही चांदी के रेट में भी ₹3100 की भारी बढ़ोतरी हुई।

Advertisement

Advertisement

दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1400 रुपए बढ़कर 74150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं इसका पहले रेट 72750 था चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये के उछाल के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Advertisement

वित्त वर्ष 2024 -25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर आयात शुल्क में कटौती की थी जिसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई। सोने की कीमत 23 जुलाई को 3350 गिरकर 72300 पर आ गई थी इस बीच दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

व्यापारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण विक्रेताओं की मांग है। वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी।

Advertisement
×