सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अल्मोड़ा में सुनहरा मौका,ऐसे करे अप्लाई
सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए एक संस्था को महिला कार्यकर्ता और एक वाहन चालक की आवश्यकता है। महिला कार्यकर्ता का कार्यक्षेत्र गोविंदपुर दौलाघट रहेगा। इसके लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक, सामाजिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव और सामाजिक मुद्दों की परख और समुदाय के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छुक कार्यकर्ता इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
वाहन चालक संस्था के मुख्य कार्यालय अल्मोड़ा के लिए नियुक्त होगा। जिसके लिए वैध दस्तावेज धारक चालक संपर्क कर सकते हैं। चालक के लिए अल्मोड़ा और आस—पास के रहने वाले आवेदक और दौलाघाट में सामाजिक कार्यकर्ता के लिए दौलाघट के आसपास रहने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएंगी।
इच्छुक आवेदक एक सप्ताह के भीतर यानि 30 मई 2025 तक मोबाईल नंबर 9084048300 पर प्रात: 10 से सांय 6 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं इस नंबर पर वाटसप के माध्यम से अपना आवेदन भी भेज सकते हैं।