अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

किसानों के लिए आई खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के साथ मिलेगा अब यह लाभ भी

02:01 PM Sep 19, 2024 IST | editor1
Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लाभार्थियों के लिए राहत देने वाली खबर है। अभी भी ऐसे कई किसान है जिन्हें इस योजना से वंचित किया गया है लेकिन ऐसे किसानों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है यदि संबंधित किसानों ने सरकार द्वारा नियमों को फॉलो किया तो 18वीं किस्त के साथ इन किसानों के खाते में 17वीं किस्त का लाभ भी दे दिया जाएगा। हालांकि आधिरिक रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement

18 जून को आई थी 17वीं किस्त

Advertisement

आपको बता दे की सरकार बनने के तुरंत बाद वाराणसी दौरे के दौरान मोदी ने देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों को योजना की 17वीं किस्त बांटी गई थी लेकिन लगभग ढाई करोड़ किसान कुछ कमियो की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पाए थे लेकिन कुछ किसानों ने ईकेवाईसी वह भूलेख सत्यापन करा लिया है तो अब ऐसे किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसानों के खाते में ₹2000 के स्थान पर सीधे ₹4000 दिए जाएंगे यानी दो किस्त एक साथ भेजी जाएगी।

ये जानना भी जरूरी

यह जानकारी भी मिली है कि कई परिवारों में यदि तीन किसान हैं तो सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे हैं। ऐसे में सिर्फ परिवार के मुखिया को ही योजना का लाभ देने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि दिवाली के तुरंत बाद किसानों के खाते में किस्त डिजिटली स्वयं पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे।

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

बताया जा रहा है कि सरकार पिछले 3 सालों से पात्र किसानों से ई केवाईसी व भूलेख सत्यापन करने की अपील कर रही थी लेकिन आज भी करोड़ों किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है जिसके वजह से सरकार उन्हें यह लाभ नहीं दे रही है लेकिन इस बार ऐसे किसानों को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने अब इन डॉक्यूमेंट को पूरा कर लिया है आपको बता दे कि इस बार दिवाली पहले ही पड़ रही है इसलिए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ही पात्र किसानों के खाते में 18वीं किस्त के 2000 रुपए क्रेड़िट कर दिये जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article